PATNA : केंद्र सरकार के विरोध में चल रहे देशव्यापी किसान आंदोलन अब बिहार में भी तूल पकड़ते जा रहा है. आज किसान के समर्थन में जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव भी पटना में धरना पर बैठ गए हैं.
पटना सिटी के बड़ी पहाड़ी स्थित पटना मसौढ़ी रोड के पास जाप पार्टी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गई है. इस बारे में जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने नए कृषि बिल को काला कानून बताते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी की. इसके साथ ही केंद्र सरकार से किसान बिल को वापस लेने की मांग की.
बता दें कि नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार के बीच गतिरोध खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. 20 दिन से किसान दिल्ली के कई बॉर्डर पर जमे हुए हैं. न तो किसान अपनी मांग को लेकर पीछे हट रहे हैं और न ही सरकार झुकने का नाम ले रही है.