दिल्ली में किसानों के उपद्रव के बाद इंटरनेट सेवा बंद, सिंघु-टिकरी-गाजीपुर बॉर्डर एरिया में भी सेवा ठप

दिल्ली में किसानों के उपद्रव के बाद इंटरनेट सेवा बंद, सिंघु-टिकरी-गाजीपुर बॉर्डर एरिया में भी सेवा ठप

DESK: दिल्ली में किसानों का उपद्रव जारी है. लाल किला पर झंझा फहराने के बाद दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. सरकार ने किसी तरह के अफवाह ना फैले इसको लेकर सेवा पर रोक लगा दी है. 



सिंघु-टिकारी बॉर्डर पर भी बंद

जिस जगह पर किसान आंदोलन कर रहे हैं उसके इलाके के भी इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. प्रदर्शन स्थल सिंघु, टिकारी और गाजीपुर बॉर्डर के इलाके में भी इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.



अफवाह रोकने की कोशिश

इंटरनेट सेवा बंद करने के बारे में बताया जा रहा है कि इंटरनेट सेवा अफवाह फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट को बंद किया जा रहा है. कई तरह की अफवाह फैसले की आशंका पुलिस को है. जिसके कारण सरकार ने सिंघु, टिकरी, गाजीपुर बॉर्डर के साथ ही मुकरबा चौक और नांगलोई इलाके में भी इंटरनेट बंद कर दिया है. ये सभी ऐसे जगह हैं, जहां से किसान आंदोलन चल रहा है. किसान दिल्ली के कई जगहों पर बैरिडेडिंग तोड़कर लाल किला पहुंच गए हैं. 


मार्च के दौरान हंगामा जारी

दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च में हंगामा जारी है. किसान कई बैरिकेडिंग तोड़कर लाल किले पर पहुंच गए. लाल किला पर खालसा पंथ का झंडा फहरा दिया.  इस दौरान पुलिस के साथ किसानों की नोकझोंक भी हुई हैं. 


किसान की मौत

ट्रैक्टर मार्च के दौरान आईटीओ के पास हंगामा करने वाले लोग और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर दौड़ा रहे एक किसान की मौत हो गई. जिस किसान की मौत हुई है वह यूपी का रहने वाला है. हादसा ट्रैक्टर पलटने से हुआ. कई जगहों पर किसान स्टंट भी दिखा रहे हैं. जिससे ट्रैक्टर पलटने की घटना सामने आ रही है.