DESK: किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हंगामा हुआ है. किसानों ने कई जगहों पर बैरिकेड को तोड़ दिए हैं. जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया है.
किसानों ने मार्च के दौरान सिंघु और टिकारी बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़ दिया है. इसके अलावे अक्षरधाम से पहले एनएच 24 बने बैरिकेडिंग की हुई थी. उसको भी किसानों ने तोड़कर दिल्ली की तरफ घुसने की कोशिश की है. लेकिन इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े है. इस दौरान लाठीचार्ज भी पुलिस ने किया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि कुछ ऐसे राष्ट्र विरोधी तत्व हैं जो उकसाने का काम कर रहे हैं. कुछ लोग हैं जो इस किसान रैली का लाभ उठाना चाहते हैं.
ट्रैक्टर रैली के ही दौरान चिल्ला बॉर्डर पर एक हादसा देखने को मिला. यहां ट्रैक्टर रैली के दौरान कुछ किसान ट्रैक्टर से स्टंट कर रहे थे. इस दौरान एक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया. इसके पलटने से महानगर अध्यक्ष राजीव नागर घायल हो गए.