AURANGABAD: बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहे एक किसान से अपराधियों ने 2 लाख 90 हजार रुपये लूट लिया। घटना बारुण थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के पास की है। जहां थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर ही बाइक सवार दो अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
खैरा निवासी पीड़ित किसान अजय ने बताया कि जब वह बारुण बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकालकर अपने घर लौट रहे थे। तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उसके हाथ से रुपये से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गये। पीड़ित किसान ने बैग में 2 लाख 90 हजार रुपये होने की बात कही। लूट की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से इलाके के लोग भी काफी दहशत में हैं।