DESK : किसान संगठनों और सरकार के बीच आज एक बार फिर विज्ञान भवन में बातचीत होनी है. ट्रैक्टर रैली में दम दिखाने के बाद आज आठवीं दौर की बातचीत सरकार और किसान संगठनों के बीच होगी.
किसानों की मांग तीनों कानूनों को वापस लेने, MSP पर गारंटी कानून बनाने की है. सरकार इनमें से MSP के मसले पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन कानून वापस लेने को तैयार नहीं है. सरकार और किसानों के बीच की चर्चा दोपहर 2 बजे होगी.
बता दें कि बातचीत से पहले बीते दिन किसानों ने एक बड़ी ट्रैक्टर रैली निकालकर आंदोलन को लेकर अपने हौसले सरकार के सामने जता दिए.