DELHI : दिल्ली बॉर्डर पर जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच आज सरकार और किसानों के बीच 10वें दौर की बातचीत होनी है. हालांकि यह बैठक मंगलवार को ही होने वाली थी पर इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया था.
सरकार का कहना है कि केंद्र और किसान इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझा लेना चाहते हैं, लेकिन इसमें अन्य विचारधाराओं के लोग घुस आए हैं, और इस वजह से गतिरोध खत्म करने में देरी हो रही है.
एक तरफ सरकार इस नए कृषि कानून को किसान के हित में बता रही है तो वहीं दूसरी तरफ किसान इस नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. दोनों के अड़े रहने के कारण होने वाली बैठक में अभी तक समाधान नहीं निकल सका है.