किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस, सरकार को आशंका.. विदेश भाग सकते हैं

किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस, सरकार को आशंका.. विदेश भाग सकते हैं

DESK : गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए हिंसा के बाद अब सरकार एक्शन में है. दिल्ली पुलिस ने कुछ किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि इन किसानों के नेताओं के पासपोर्ट भी जब्त किए जाएंगे. 

दरअसल दिल्ली पुलिस को शक है कि किसान नेता चुपके से विदेश भाग सकते हैं, इस आशंका को देखते हुए ही दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इमिग्रेशन की मदद से कुछ नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी किया है. 

वहीं दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को हुई हिंसा के लिए मेधा पाटकर, बूटा सिंह, दर्शन पाल, राकेश टिकैत, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल और योगेंद्र यादव सहित 37 किसान नेताओं के खिलाफ समयपुर बादली थाने में एक एफआईआर दर्ज की है. वहीं अबतक 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं.