किसान आंदोलन: इंटर परीक्षार्थियों के लिए महागठबंधन का फैसला, बिहार में सिर्फ 1 घंटा रहेगा चक्का जाम

किसान आंदोलन: इंटर परीक्षार्थियों के लिए महागठबंधन का फैसला, बिहार में सिर्फ 1 घंटा रहेगा चक्का जाम

PATNA :केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग को लेर किसान दिल्ली बॉर्डर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे लेकर ही आज दोपहर 12 से 3 बजे तक किसानों ने देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है. विपक्षी पार्टियों ने भी इस बंद का समर्थन किया है. 

लेकिन बिहार में महागठबंधन ने इंटर परीक्षार्थियों को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है.  राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वाम दलों ने बिहार में सिर्फ 1 घंटा तक चक्का जाम करने का फैसला लिया है, ताकि परीक्षार्थियों और अभिभावकों को कोई दिक्कत न हो.

बिहार में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक महागठबंधन ने चक्का जाम करने का निर्णय लिया है. हालांकि चक्का जाम के दौरान इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं किया जाएगा. राजद के किसान प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने कहा है कि चक्का जाम के दौरान इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं किया जाएगा.
भाकपा माले ने भी 2 बजे से 3 बजे तक एक घंटे के चक्का जाम की बात कही है. इंटर की परीक्षा से जुड़े परीक्षार्थी और अभिभावकों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.