PATNA : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी मिली है. किसी अज्ञात शख्स ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पुलिस में इसकी शिकायत की है. उन्होंने बताया है कि बिहार से किसी अपराधी ने उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी है.
धमकी मिलने के बाद किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत लगातार सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. उन्होंने गाजियाबाद के एसपी से इस घटना की शिकायत की है. किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया है कि "बिहार से एक फोन आया था, जिसमें कहा गया हथियारों की जरूरत है क्या ? बताओ कितने हथियार भिजवाने हैं, तुम्हें मारने का प्लान है."
आपको बता दें कि यूपी गांजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन के साथ खड़े राकेश टिकैट को शुक्रवार को अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया था. जब उन्होंने फोन उठाया तो दूसरी ओर से शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इस घटना को लेकर राकेश टिकैत ने कौशांबी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को कॉल रिकार्डिंग भी सौंपी है. पुलिस पूरे मामले में जांच में जुट गई है.
इंदिरापुराम सीओ के अनुसार, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. सर्विलांस की टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारी धमकी देने वाले शख्स की तलाश में जुट गए हैं.