1st Bihar Published by: Updated Mon, 06 Jun 2022 02:22:17 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। लालू यादव किडनी समेत कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं और अपने इलाज के लिए वे सिंगापुर जाना चाहते हैं। लालू यादव सिंगापुर के डॉक्टरों से किडनी ट्रांसप्लांट की संभावनाओं पर मुलाकात करना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने अपने पासपोर्ट को लेकर सीबीआई कोर्ट में अर्जी लगाई है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की ओर से स्पेशल जज दिनेश राय की अदालत में याचिका दाखिल की गई है।
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की ओर से स्पेशल जज दिनेश राय की अदालत में जो अर्जी लगाई है उसपर 10 जून को सुनवाई होने की उम्मीद है। 10 जून को लालू यादव के पासपोर्ट को लेकर सीबीआई कोर्ट आगे फैसला लेगा।
आपको बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा से कुछ अरसे पहले हुए मुलाकात के दौरान किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर लालू की चर्चा हुई थी आर के सिन्हा ने अपना किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर से ही कराया है और लालू यादव ने उनसे पूरी जानकारी ली थी।
तब यह बात भी सामने आई थी कि लालू प्रसाद यादव अपना किडनी ट्रांसप्लांट कराना चाहते हैं। लालू यादव फिलहाल चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और जमानत पर जेल से बाहर हैं ऐसे में उनका पासपोर्ट रिलीज किया जाए या नहीं इसे लेकर कोर्ट को फैसला करना है।