बिहार : किडनैप हुई बेटी ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कहा.. मैंने शादी कर ली है, परेशान न करो पापा 

बिहार : किडनैप हुई बेटी ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कहा.. मैंने शादी कर ली है, परेशान न करो पापा 

HAJIPUR : वैशाली में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक लड़की खुद के किडनेपिंग की FIR को झूठा बता पुलिस से मदद की गुहार लगा रही है. वायरल वीडियो की पड़ताल में पता चला की वीडियो में दिख रही लड़की गोरौल थाने के मलिकपुरा की है, जिसके पिता ने कुछ दिन पहले गोरौल थाने में किडनेपिंग की FIR दर्ज कराई थी.


दर्ज FIR से पता चला की बीते 24 जनवरी को गोरौल थाने में वायरल वीडियो में दिख रही लड़की के पिता ने एक FIR दर्ज कराई थी जिसमे अपनी बेटी के किडनैप किये जाने की आशंका जताई थी. पुलिस ने अपहरण की धारा में FIR दर्ज भी किया था, लेकिन पिता द्वारा दर्ज कराये गए FIR के बाद अब किडनेप लड़की वीडियो डाल खुद पुलिस से मदद की गुहार लगाती दिख रही है.


सोशल मीडिया के इस वीडियो में लड़की एक लड़के के साथ दिख रही है, जिसमे वो बताती दिख रही है की उसने अपनी मर्जी से शादी की है और और वो खुश है. वीडियो में लड़की खुद को बालिग़ बता पुलिस से मदद की गुहार करती दिख रही है. लड़की घरवालों से परेशान नहीं करने की गुजारिश करती दिख रही है. लड़की के शादी का वीडियो भी सामने आया है.


FIR और उसके बाद वायरल हुए इस वीडियो से मामला प्रेम प्रसंग और उससे जुड़े विवाद का प्रतीत होता है जिसमे एक तरफ पुलिस के पास किडनेपिंग की FIR है तो दूसरी तरफ वायरल वीडियो है जिसमे किडनेप होने वाली लड़की FIR को झूठा बता खुद पुलिस से मदद मांगती दिख रही है.




फ़िलहाल पुलिस के पास किडनेपिंग की दर्ज FIR और FIR के बाद ये वायरल वीडियो है. लड़की FIR और वीडियो वायरल करने के बाद भी गायब है.  देखना होगा की पुलिस  वायरल वीडियो में दिखने वाली लड़की की पूरी कहानी का सच कब तक सामने ला पाती है.