DELHI : देश में खुदरा महंगाई बढ़ गई है। सितंबर महीने में खुदरा महंगाई बढ़ कर 3.99 फ़ीसदी पहुंच गई है, जो रिजर्व बैंक की तरफ से तय किए गए अधिकतम 4 फ़ीसदी के बिल्कुल पास है।
अगस्त महीने में खुदरा महंगाई दर 3.21 फ़ीसदी थी। माना जा रहा है कि दाल और सब्जियों की कीमतों में हुए इजाफे के कारण खुदरा महंगाई दर बढ़ी है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय यानी एनएसओ ने सोमवार को जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक सीएफपीआई में 5.11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है जो अगस्त महीने में 2.99 फीसदी थी।
आर्थिक जानकारों की मानें तो सितंबर महीने में खाने पीने के सामान के मामले में मुद्रास्फीति की दर बढ़ गई, जिसकी वजह दाल और सब्जियों की कीमतों वृद्धि मानी जा रही है। खुदरा महंगाई बढ़ने के बावजूद थोक महंगाई में गिरावट दर्ज की गई है। थोक मूल्य सूचकांक यानी WPI आधारित महंगाई महज 0.33 फीसदी रही और यह अगस्त महीने की थोक महंगाई दर 1.08 फ़ीसदी से कम है।