GAYA : बिहार के गया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमीका खुद की आयु 18 साल होने का इंतजार करता रही और जैसे ही उसकी उम्र 18 साल की हुई तो वह अपनी शादी के लिए प्रेमी के घर पहुंच गई। इसके बाद यहां जमकर ड्रामा हुआ और बात नहीं बन सकी तो प्रेमिका ने बेहद ही खौफनाक कदम उठाया।
दरअसल, गया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 18 साल की होने पर एक लड़की अपने प्रेमी के घर उससे शादी करने पहुंच गई। वहां जब विवाद हो गया तो लड़की ने खुदकुशी करने के प्रयास में खुद को आग लगा ली। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई। यह लड़की बुरी तरह झुलस गई और अब मगध मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को वजीरगंज की रहनेवाले डॉली 18 साल की हुई। जिसके बाद वो अपने प्रेमी सौरभ से मिलने गई। यहां दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी बीच सौरभ के परिजनों ने उसे थप्पड़ मार दिया। उसका फोन भी छीन लिया और उसे घर से धक्का देकर भगा दिया। लड़की चुपचाप घर लौट आई। अगले दिन यानी आज वह प्रेमी के दुकान पर गई। अपने साथ बोतल में पेट्रोल भी लेकर आई थी। प्रेमी के दुकान के सामने उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लिया।
बताया जा रहा है कि डॉली और सौरभ के बीच ढ़ाई साल से प्रेम संबंध है। दोनों के परिवार में भी शादी की बात हो चुकी थी। डॉली के हाथ में सौरभ के नाम और उसके फोटो का टैटू भी है। अपने इंस्टाग्राम पर किए वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सौरभ को अपना पति बता रही है। इतना ही नहीं पिछले साल दोनों के प्रेम प्रसंग का मामला पुलिस के पास पहुंचा था। जिसके बाद दोनों के परिजनों के बीच शादी को लेकर सहमति बनी थी। उस वक्त तय हुआ था कि लड़की 18 की हो जाएगी तो दोनों की शादी कर दी जाएगी।
बीते दिन डॉली 18 साल की हो गई तो तय बातों के अनुसार वह शादी करने लड़के के घर चली गई। वहां सौरभ और डॉली में विवाद हो गया। उसके बाद लड़के के घर वालों ने उसे धक्का मारकर घर से बाहर कर दिया। गया का सौरभ पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। उसका वजीरगंज बस स्टैंड के पास सब्जी की दुकान है। वहीं लड़की के परिजन भी सब्जी बेचते हैं।
इधर, इस पुरे मामले को लेकर वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि प्रेम प्रसंग से जुड़े मामले में युवती ने खुद को आग लगा ली है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पीड़ित पक्ष से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जख्मी लड़की का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।