खराब हुआ EVM, एक घंटा बीतने के बाद भी अभी तक नहीं शुरु हुई वोटिंग; चिराग के जीजा और अर्चना रविदास के बीच है टक्कर

खराब हुआ EVM, एक घंटा बीतने के बाद भी अभी तक नहीं शुरु हुई वोटिंग; चिराग के जीजा और अर्चना रविदास के बीच है टक्कर

MUNGER : इस वक्त की बड़ी खबर जमुई लोकसभा सीट से निकलकर सामने आ रही है जहां सुबह के 8:30 बजने को है लेकिन अभी तक बूथ संख्या 154 पर मतदान शुरू नहीं हुआ है। इलाका वैसे तो नक्सली प्रभाव इलाका माना जाता है लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से इसे नक्सल प्रभावित बूथ से अलग रखा गया है इसके बावजूद अब तक इस पोलिंग बूथ पर चुनाव शुरू नहीं हो पाए इसके पीछे की वजह एवं का खराब होना बताया जा रहा है।


वहीं, इसी लोकसभा सीट इलाके के बूथ नम्बर 182 और 183 पर भी कई तरह की शिकायत निकल कर सामने आ रही है। यहां से राजकीय मध्य विद्यालय बनहरा के बूथ नम्बर 182 और 183 पर नहीं रहने के करण बिना मतदान किए ही लौट रहे हैं मतदाता,इस इलाक़े के मतदाताओं के बीच BLO द्वारा पर्ची नहीं बांटी गई है।


नवादा रजौली के सवैया ताड़ पंचायत स्थित उर्दू मध्य विद्यालय सिमरातरी के बूथ संख्या 337 का ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण थोड़ी देर के लिए मतदान बाधित हुआ। हालांकि, इसके बाद चुनाव आयोग की टीम ने इसका जल्द ही निदान किया। वहीं रजौली के गढ़ दिबौर के पंचायत भवन पूर्वी भाग बूथ संख्या


उधर, रजौली के गढ़ दिबौर के पंचायत भवन पूर्वी भाग बूथ संख्या 323 का ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान शुरू नहीं हो पाया है। जबकि नवादा के बूथ नंबर 88 पर ईवीएम में तकनीकी खराबी की वजह से वोटिंग शुरू नहीं हुई है। हालांकि, कुछ देर में सब कुछ ठीक हो गया और मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई।नवादा में महिलाओं में वोटिंग को लेकर उत्साह दिख रहा है। महिलाएं सुबह से बूथ पर कतार में खड़ी हैं। उनका कहना है कि पहले मतदान फिर होगा जलपान।