ARA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई, गोलीबारी की खबरें निकलकर कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भोजपुर से निकल कर सामने आया है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक खैनी दुकानदार को गोलियों से भून डाला है।
जानकारी के अनुसार, आरा में मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक खैनी दुकानदार पर बैक टू बैक पांच गोलियां चला दी। जिसमें दो गोली खैनी दुकानदार को लग गई और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में अफरातफरी माहौल कायम हो गया। वहीं घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी खैनी दुकानदार को आनन फानन में कोईलवर पीएससी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने खैनी दुकानदार की स्थिति को चिंताजनक देखते हुए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं, गोलीबारी के इस घटना के पीछे का मकसद रंगदारी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस की जांच के उपरांत ही इस घटना के पीछे का सच सामने आएगा। छह दिन पूर्व मोबाइल पर सिपाही गैंग द्वारा पांच लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी 6 दिन पूर्व करीब 8:30 बजे रात में उनके मोबाइल पर कॉल आया था, हमने थाना में शिकायत भी दर्ज कराया है। लेकिन, अचनाक से इस तरह की घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
बताया जा रहा है कि जख्मी व्यक्ति स्वर्गीय कपूर चंद्र चौधरी का 50 वर्षीय पुत्र रामदयाल चौधरी है जो कोईलवर स्थित कपिल देव चौक के समीप खैनी का दुकान चलाता है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही आरा एसडीपीओ 2 रंजीत कुमार और कोईलवर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं। वहीं प्रत्यदर्शियों की माने तो मोटरसाइकिल पर सवार हथियारबंद अपराधी दो की संख्या में आएं थे और गोली मारने के बाद वह छपरा की तरफ भाग निकले।