AURANGABAD: बिहार में वज्रपात से 9 लोगों की मौत हो गयी है। बांका में 7 और औरंगाबाद में 2 लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। औरंगाबाद के दो प्रखंडों में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में आने से दो की मौत हो गयी।
पहली घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है और दूसरी मदनपुर थाना क्षेत्र की। मृतकों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नेउती गांव निवासी किलोधर यादव के बेटे बीस वर्षीय शैलेन्द्र यादव के रूप में हुई है। वही मदनपुरा थाना क्षेत्र के वाजीतपुर गांव निवासी 50 वर्षीय श्यामदेव यादव के रूप में की गयी है। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों ने बताया कि जिस वक्त बिजली गिरी उस वक्त श्यामदेव यादव खेत में काम कर रहे थे वही नेउती गांव निवासी शैलेन्द्र यादव भी खेत में रोपनी कर रहा था। रोपनी के वक्त हुई तेज आंधी बारिश में भी खेत में मौजूद थे तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आने से मौत हो गयी। शैलेन्द्र यादव की शादी पिछले महीने ही हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।