भोजपुरी हीरो खेसारी लाल यादव का छपरा में एक्सीडेंट ! यहां देखें पूरा Video

भोजपुरी हीरो खेसारी लाल यादव का छपरा में एक्सीडेंट ! यहां देखें पूरा Video

PATNA : भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के एक्सीडेंट की खबर सुनते ही हैरानी हो रही है. खेसारी भोजपुरी में कई फिल्मे कर चुके हैं. उन्होंने कई कामयाबी को हासिल किया है. लेकिन अचानक से खेसारी की सड़क हादसे में शिकार होने की खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. सड़क हादसे में खेसारी के घायल होने की बात कही जा रही है. यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फ़ैल रही है. 


घटना देवरिया महोत्सव से खेसारी लाल यादव का कार्यक्रम देख कर लौट रहे एक शख्स से जुड़ी है. सड़क हादसे में जिसकी मौत हो गई. लेकिन लोग इसे खेसारी का ही एक्सीडेंट बता रहे हैं. जिसके कारण उनके फैंस को हैरानी-परेशानी हो रही है. सड़क एक्सीडेंट में खुद को घायल होने की खबर देखकर खेसारी लाल खुद भी हैरान हो गए. फैंस को परेशान देख कर खेसारी को खुद फेसबुक पर लाइव आना पड़ा.


फेसबुक लाइव पर खेसारी ने अपने फैंस से कहा कि 'मैं ठीक हूं. मैं अभी इलाहबाद में शूटिंग कर रहा हूं. सड़क हादसा जैसा कुछ नहीं है.' उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा "काहे हमरा मुआवे पर लागल बाड़ा लोग. केकरा हमरा जियला से ढेर तकलीफ बा भाई. अभी मैं फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं. अभी मूवी का नाम नहीं रखा गया है. हालांकि जल्द  ही हमलोग इसका नाम भी रख लेंगे. फ़िलहाल इस फिल्म का नाम 'मनटुआ की  नानी' है. उन्होंने आगे कहा कि एक्सीडेंट की फेक न्यूज़ फैलाई जा रही है.  




इस दौरान फेसबुक लाइव में भोजपुरी फिल्म 'जिला चंपारण, कुली नंबर वन और राजा जानी के डायरेक्टर लाल बाबू पंडित दयाल भी जुड़े. जिन्होंने बताया कि खेसारी बिलकुल स्वस्थ हैं. इस फेसबुक लाइव में खेसारी ने कहा कि एक अलग न्यूज़ भी है. हाल ही में 'मेहंदी लगा के रखना 3' फिल्म का गाना ' लगा के वैसलीन रिलीज हुआ है. आप सभी इस गाने को एन्जॉय कीजिये और अपने बेटे को आर्शीवाद और प्यार देते रहिये.