BAGAHA: पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए आए दिन बैठक होती है। बिहार पुलिस को और बेहतर बनाने का सरकार भी दावा करती है। कई तरह की सुविधाओं से लैस करने की बात कही जाती है। लेकिन सरकार के इन दावों की पोल बगहा में खुलती नजर आई है।
दरअसल पुलिस वैन से पुलिसकर्मी गश्ती के लिए निकले थे। तभी सूमों गाड़ी अचानक बंद हो गयी। गाड़ी को स्टार्ट करने की पूरी कोशिश की गयी लेकिन वह स्टार्ट नहीं हुआ। फिर क्या था वाहन में बैठे ड्राइवर को छोड़ सारे पुलिसकर्मी नीचे उतर गये और गाड़ी को धक्का देने लगे।
तभी इस दौरान सड़क से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने गाड़ी को धक्का लगाते पुलिसवालों का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बगहा पुलिस का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बीच सड़क पर पुलिस वैन को धक्का देते पुलिसकर्मी बगहा के नौरंगिया थाने के हैं। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी स्टार्ट हुई जिसके बाद पुलिस वाले गश्ती के लिए रवाना हो गये। ऐसे में अब सवाल उठता है कि आख़िर इस तरह से कैसे बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लग सकेगा।