खरीदार बनकर मुंगेर पुलिस ने हथियार तस्कर को दबोचा : आर्म्स भी बरामद

खरीदार बनकर मुंगेर पुलिस ने हथियार तस्कर को दबोचा : आर्म्स भी बरामद

MUNGER : खुद अवैध हथियारों का खरीदार बनकर पुलिस ने एक हथियार तस्कर धर-दबोचा है। पुलिस को हथियार बेचने आए हथियार तस्कर के पास से एक मास्केट और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। पुलिस अब इसके पूरे सिंडिकेट को खंगालने में जुट गई है। 


तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की तर्ज पर मुंगेर पुलिस चल रही है। इसी क्रम में कोतवाली थाना पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। हथियार बेचने आए तस्कर को एक मास्केट और देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक शख्स को खरीदार बनाया और उसे हथियाए तस्कर के पास डील करने को भेज दिया। 


जब हथियार तस्कर और खरीदार के बीच दस हजार में डील पक्की हो गई और हथियार डिलिवरी की जगह भी तय हो गयी, तब मुंगेर बस स्टैंड के पास एक होटल में छापेमारी की गयी। जिसके बाद पुलिस के जवानों ने आर्म्स तस्कर को खदेड़ कर पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गयी तब उसके पास से दो हथियार भी बरामद किये गए।


हथियार तस्कर के पास से एक मास्केट और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। हथियार तस्कर की पहचान मुंगेर के नयाराम नगर थानाक्षेत्र के चंदनपुरा निवासी बैकुंठ महाराज के पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस हथियार तस्कर से पूछताछ कर रही है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।