खगड़िया में युवक की हत्या, बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना

खगड़िया में युवक की हत्या, बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना

KHAGARIYA : बिहार के खगड़िया जिले से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. गोली की आवाज़ से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. वहीं, युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. 


घटना अलौली थाना इलाके के सरदई बहियार की बताई जा रही है. मृतक का नाम गुलशन मुखिया है. जानकारी के अनुसार, मृतक किसी शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहा था तभी कुछ हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. 


परिजनों और स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.