बिहार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला हक, खगड़िया में बोले सीएम

बिहार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला हक, खगड़िया में बोले सीएम

KHAGARIYA : खगड़िया विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए  सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला हक है. उन्होंने कहा कि  खगड़िया और उसकी जनता उनके दिल के बहुत करीब है.   

कोशी कॉलेज में आयोजित जनसभा में लोगो को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार बनने पर हर गांव के हर गली को सोलर स्ट्रीट लाइट से रोशन किया जायेगा.  

खगड़िया में सीएम नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि  वह जेल गए तो अपनी पत्नी राबड़ी देवी को गद्दी पर बैठाकर गए. उनको सीएम बना दिया, लेकिन बिहार की महिलाओं को लेकर कुछ नहीं किया.  हमने पंचायत चुनाव में महिलाओं को मौका दिया. 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया. जिसके कारण काफी समस्या में महिलाएं राजनीति में आई. जब तक महिला पुरुषों के बराबरी काम नहीं करेंगी तो विकास तेजी से होगा.