खगड़िया में मौत पर बवाल, दो हाइवा समेत 5 वाहनों को आग में फूंका

खगड़िया में मौत पर बवाल, दो हाइवा समेत 5 वाहनों को आग में फूंका

KHAGARIA: सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। गुस्साएं लोगों ने दो हाइवा समेत 5 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान अगुवानी-महेशखूंट पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन लोग नहीं माने जिसके बाद खदेड़ कर लोगों को भगाया गया।


जिसके बाद गुस्साएं लोगों ने एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की। लोगों ने पांच गाड़ियों में आग लगा दी। वहीं कई अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान कंपनी के तीन कर्मचारी भी घायल हो गये। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। 


बताया जाता है कि खगड़िया के परबत्ता थाना क्षेत्र में हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी थी। इस दौरान एक साइकिल सवार भी घायल हो गया। जिसे आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मृतक की पहचान श्रीरामपुर ठुठी गांव निवासी तीस वर्षीय कुंदन के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक की पहचान 48 वर्षीय मुकेश चौधरी के तौर पर हुई। 


घटना से गुस्साएं लोग रोड जाम कर हंगामा करने लगे। इस दौरान लोगों ने एसपी सिंगला कंपनी के बेस कैंप र हमला बोलते हुए वहां खड़े दो हाईवा और तीन बाइक को आग के हवाले कर दिया। जिससे अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।