खगड़िया में अपराधियों ने मुखिया पति को मारी गोली, क्रिमिनलों ने घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

खगड़िया में अपराधियों ने मुखिया पति को मारी गोली, क्रिमिनलों ने घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

KHAGARIA : बिहार में इन दिनों बढ़ते अपराध के सामने पुलिस ने हथियार डाल दिया है. सूबे में बढ़ते अपराध को कंट्रोल करने में बिहार पुलिस फेल साबित हो रही है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है खगड़िया से जहां अपराधियों ने मुखिया पति समेत दो लोगों को गोली मार दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात जिले के बन्देहरा पंचायत की है. जहां अपराधियों ने बन्देहरा पंचायत की मुखिया खुशबू कुमारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. क्रिमिनलों ने मुखिया के पति समेत दो लोगों को गोली मार दी. गोली लगने के कारण दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक मुखिया खुशबू कुमारी के पति घर में थे. तभी देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने हमला कर दिया. जिसमें उनको गोली लग गई. 


वारदात की खबर मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई. आनन-फानन में कई लोग मौके पर पहुंचे. मुखिया  खुशबू कुमारी के घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. फौरन परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थानेदार ने बताया कि मुखिया ने अपराधियों की पहचान की है. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.