ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 2 इनामी बदमाशों को फ़िल्मी अंदाज में दबोचा पटना में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का टाइमिंग बदला, 24 अप्रैल से लागू होंगे नए आदेश वैशाली के प्रिंस राज ने UPSC में हासिल की 141वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन Bihar Crime News: सड़क किनारे लावारिस शव मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी उड़े होश सीतामढ़ी में 3 नाबालिग बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत, मिट्टी निकालने के दौरान फिसला पैर SRHvsMI: बुमराह के पास इतिहास रचने का सुनहरा अवसर, मैच ख़त्म होने से पहले हासिल कर लेंगे कई उपलब्धियां Bihar Crime News: जंगल से अचानक निकले अपराधियों ने व्यक्ति पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, हालत गंभीर वीर कुंवर सिंह की 80 फीट ऊंची मूर्ति बनाने की मांग, तेजस्वी यादव ने कहा..मेरी सरकार आएगी तो 80 फीट का केवल घोड़ा ही होगा यह इंसानियत की हत्या: पहलगाम में कायराना आतंकी हमले पर बोले बीजेपी अध्यक्ष..नया भारत छोड़ेगा नहीं VAISHALI CRIME: अवैध हथियारों के साथ रील्स बनाना पड़ गया महंगा, पुलिस ने 3 युवकों को दबोचा

खगड़िया में कार चला रहे युवक ने 6 बच्चों को रौंदा, एक की मौके पर ही मौत, मामले को रफा-दफा करने की कोशिश

1st Bihar Published by: Updated Tue, 25 Jan 2022 10:36:09 PM IST

खगड़िया में कार चला रहे युवक ने 6 बच्चों को रौंदा, एक की मौके पर ही मौत, मामले को रफा-दफा करने की कोशिश

- फ़ोटो

KHAGARIA: बिहार के खगड़िया में एक युवक ने मैदान में खेल रहे 6 बच्चों को कार से रौंद दिया. इस घटना में कार के पहिये के नीचे आकर एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. 6 महीने की एक नवजात बच्ची समेत पांच बच्चे घायल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वैसे इस मामले को रफा-दफा करने की भी कवायद हो रही है. पुलिस कह रही है कि कार सीखने के दौरान ये हादसा हुआ.


ये वाकया खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के पितौंझिया गांव की है. घटना आज दोपहर बाद हुई है. लेकिन देर शाम तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. गोगरी के थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि मृत बच्ची के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि ये हादसा कार सीखने के दौरान हुआ है. इसमें एक बच्ची की मौत हुई है और कुछ घायल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 


मैदान में खेल रहे बच्चों को कार ने रौंदा

प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि वायका पितौंझिया गांव के मैदान में हुआ है. गांव के बच्चे मैदान में खेल रहे थे. उसी दौरान गांव के ही नागो चौरसिया का बेटा अमितेश कुमार उर्फ पंकज वहां कार चलाने आ गया. उसके साथ गांव का ही मिथिलेश कुमार यादव भी था. मैदान में कार चलाने के बाद जब गाड़ी को बाहर निकालने लगा तो सामने से एक दूसरी कार आ गयी. इसके बाद कार पीछे भागने लगी. मैदान में खेल रहे बच्चे उसकी चपेट में आ गये. 


स्थानीय लोग बता रहे हैं कि कार की चपेट में आने से गांव के ही संतुलन यादव की 12 वर्षीय बेटी राधा कुमारी की वहीं मौत हो गयी. कार की चपेट में आने से रुक्मिणी कुमारी, अंजली, रामप्रवेश कुमार, कन्हैया, गौरी कुमारी के साथ साथ एक छह महीने की नवजात बच्ची आरोही कुमारी भी घायल हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव मे कोहराम मचा है. 


मामले को रफा दफा करने की कोशिश

घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को तो कब्जे में ले लिया लेकिन आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं किया. पुलिस कह रही है कि मामले की छानबीन की जा रही है. उधर पुलिस में मामला जाने के बाद थाना में बिचौलिए की भीड़ जुटने लगी. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि कार चलाने वाले युवक को बचाने के लिए मैनेजमेंट किया जा रहा है. उधर थानेदार ने कहा कि उन्हें मृत या घायल बच्चों के परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला. जैसे ही लिखित सूचना मिलेगी वैसे ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.