खगड़िया में पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

खगड़िया में पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

KHAGARIA: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला खगड़िया का है जहां अपराधियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। 


खगड़िया में बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना खगड़िया - मधेपुरा सीमा गांव के पास की है। जहां पूर्व मुखिया की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है। 


वही इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि पूर्व मुखिया की हत्या के बाद अपराधी हथियार लहराते मौके से फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है।