KHAGARIYA : जिले में बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी है, आए दिन अपराधी बेखौफ होकर पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला जिले के गोगरी थाना के भूरिया दियारा की है, जहां अपराधियों ने पुलिस जवान को गोली मार दी है. गंभीर रुप से घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
बताया जाता है कि भूरिया दियारा का रहने वाला पुलिस जवान सुबोध यादव पटना पुलिस लाइन में कार्यरत है. छुट्टी पर सुबोध यादव अपने घर गया था, तभी बुधवार को भूमि विवाद में गांव के ही लोगों ने सुबोध को गोली मार दी. पुलिस जवान को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.