KHAGARIYA : बिहार में इन दिनों बढ़ते अपराध के सामने पुलिस लाचार नजर आ रही है और अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला खगड़िया के मानसी से आ रही है, जहां अपराधियों ने मानसी के फनगो में दिनदहाड़े मुखिया पति समेत तीन लोगों को गोली मार दी है. वहीं इस घटना में मुखिया पति की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि पैक्स चुनाव को लेकर मुखिया पति अपने किसी कैंडिडेट का प्रचार कर रहे थे. तभी बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें मुखिया पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. वही मुखिया पति की हत्या होने के बाद उनके समर्थक आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा कर रहे हैं.