श्रमिक स्पेशल ट्रेन से खगड़िया पहुंचे प्रवासी मजदूर, घर पहुंचने से पहले 2 की हो गई मौत

1st Bihar Published by: Updated Thu, 28 May 2020 01:21:27 PM IST

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से खगड़िया पहुंचे प्रवासी मजदूर, घर पहुंचने से पहले 2 की हो गई मौत

- फ़ोटो

KHAGADIYA:  लॉकडाउन में फंसे दो प्रवासी मजदूर इस उम्मीद से घर आ रहे थे कि इतने कष्ट के बाद अपनों से मिलेंगे. लेकिन घर जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई. जिंदा के बदले उनका शव घर पहुंचा. दोनों प्रवासी मजदूर खगडिया जिले के रहने वाले थे. 

बताया जा रहा है कि एक प्रवासी मजदूर हरियाणा से खगड़िया श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आ रहा था. उसकी ट्रेन में ही मौत हो गई. मानसी स्टेशन पर उसका शव उतारा गया. एक और प्रवासी  लड़के की तबीयत आने के बाद खराब हुई तो उससे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वह 12 प्रवासी मजदूरों के साथ जोधपुर से आया था. वह गोगरी थाना क्षेत्र के गोगरी का रहने वाला था. 

कई की हो चुकी है मौत

बिहार में लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेन से प्रवासी मजदूर बिहार आ रहे है. ट्रेने में भूखे प्यासे मजदूर कई स्टेशन पर खाने का पैकेट और पीने का पानी स्टेशन पर लुटते नजर आए. इस तरह का नजारा कई स्टेशनों पर देखने को मिला. बिहार आ रहे कई मजदूरों की बिहार में अब तक मौत हो चुकी है. इसको लेकर बिहार में राजनीति भी हो रही है. विपक्ष इनमें से अधिकांश मौत को भूख का कारण बता रहा है. अब तक बिहार में 15 लाख से अधिक प्रवासी मजदूर बिहार आ चुके हैं. आने वाले को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है.