1st Bihar Published by: Updated Wed, 26 Feb 2020 09:44:43 AM IST
- फ़ोटो
KHAGARIA: बोरवेल में एक 8 साल की बच्ची गिर गई. जिससे ग्रामीणों ने किसी तरह से बच्ची को निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हादसा उस जगह पर हुआ है जहां पर नल जल योजना के तहत बोरवेल खोदा गया था, लेकिन इसको खुला छोड़ दिया गया था. जिससे यह हादसा हो गया. घटना खगड़िया जिले के भरतखंड थाना क्षेत्र के शहरबन्ना गांव की है.
हॉस्पिटल लेकर गए परिजन
घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बच्ची को खुद निकालने की कोशिश करने लगे. ग्रामीणों ने गड्ढा कर बच्ची को निकाल लिया, लेकिन बच्ची की स्थिति गंभीर थी. उसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. लेकिन वह बच नहीं पाई और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
12 फीट था गड्ढा
बताया जा रहा है कि गांव में बिहार सरकार की हर घर नल का जल योजना के तहत बोरवेल की खुदाई की गई थी, लेकिन काम करने वाली एजेंसी ने उसे खुला छोड़ दिया था. जिससे बच्ची गिर गई. हादसे के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश हैं. बच्ची के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.