KHAGADIA: बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. बिहार पुलिस और नीतीश सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सूबे में क्राइम की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ताजा मामला खगड़िया का है, जहां मुखिया को गोली मारी गई है.
दिनदहाड़े अपराधियों ने अलौली के हथवन पंचायत के मुखिया को गोली मार दी है. फायरिंग में घायल मुखिया की हालत गंभीर है. घायल मुखिया को इलाज के लिए बेगूसराय रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों में मुखिया को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये. वहीं गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.