खाद विक्रेता की मनमानी और कालाबाजारी के खिलाफ किसानों ने किया हंगामा, पुलिस की लाठीचार्ज के बाद लोगों ने किया पथराव

खाद विक्रेता की मनमानी और कालाबाजारी के खिलाफ किसानों ने किया हंगामा, पुलिस की लाठीचार्ज के बाद लोगों ने किया पथराव

AURANGABAD: औरंगाबाद के रफीगंज में खाद विक्रेता की मनमानी से परेशान किसानों ने आज जमकर हंगामा किया। खाद की कालाबाजारी को लेकर लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिससे किसान भड़क उठे और पथराव करने लगे।


रफीगंज के डाकबंगला स्थित इफ्को बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस भीड़ में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल थी। सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ सुबह से ही देखी जा रही थी। किसान लंबी लाइन में लगे हुए थे तभी कालाबाजारी के लिए ट्रैक्टर पर खाद ले जाया जा रहा था। 


जिसे किसानों ने जाने से रोक दिया और खाद बिक्रेता की इस मनमानी का खिलाफ विरोध प्रदर्शन और हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बल पूर्वक भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की जिससे लोग भड़क उठे और पथराव करने लगे। स्थिति बिगड़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दी। इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। लाठीचार्ज के दौरान कई किसानों को चोटे आई है वही पुलिस की वैन भी क्षतिग्रस्त हो गयी।