1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Oct 2019 07:05:34 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: कीर्ति झा आजाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बनते बनते रह गये. पहले से ही उनके नाम का शोर हो गया था. लिहाजा विरोधी सक्रिय हो गये थे. आज सोनिया गांधी ने सुभाष चोपड़ा को दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने का फैसला ले लिया. कीर्ति को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाकर लॉलीपॉप थमा दिया गया है.
10 दिनों से कीर्ति को अध्यक्ष बनाने की थी चर्चा
दरअसल 10 दिन पहले ही ये खबर आ गयी थी कि कीर्ति आजाद को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी का अध्यक्ष बनाया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो चिट्ठी निकलने से पहले ही लीक हो गयी खबर ने उनका पत्ता साफ कर दिया. दिल्ली के पुराने कांग्रेसियों का गुट पार्टी आलाकमान के सामने अड़ गया. उनका कहना था कि कीर्ति आजाद ने इसी साल कांग्रेस का दामन थामा है.
सुभाष चोपड़ा बने अध्यक्ष
इससे पहले वे भाजपा से जुड़े थे. कुछ दिनों पहले कांग्रेस में आये नेता को अध्यक्ष बनाने से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के बीच गलत मैसेज जायेगा. पार्टी के ज्यादातर नेताओं के विरोध के बाद सोनिया गांधी ने आज सुभाष चोपड़ा को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी का अध्यक्ष बनाने का एलान किया. कीर्ति आजाद को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाने का भी एलान किया गया है. कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पत्र जारी किया है.