केरल हाईकोर्ट के जस्टिस के.विनोद चंद्रन होंगे पटना HC के चीफ जस्टिस, SC कॉलेजियम ने की सिफारिश

केरल हाईकोर्ट के जस्टिस के.विनोद चंद्रन होंगे पटना HC के चीफ जस्टिस, SC कॉलेजियम ने की सिफारिश

PATNA: केरल हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस के.विनोद चंद्रन पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्त करने की अनुशंसा की है। 


पटना उच्च न्यायालय के पूर्व चीफ जस्टिस संजय करोल के सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति के बाद यह पद खाली हो गया है। अभी पटना हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस के तौर पर जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह कार्य कर रहे हैं। 


बता दें कि इससे पूर्व के. विनोद चंद्रन को गुवाहाटी हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की गयी थी। केंद्र सरकार की मुहर के बाद जस्टिस विनोद के. चंद्रन PHC के चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे। जस्टिस के. विनोद चंद्रन नवम्बर 2011 में नियुक्त हुए थे। 24 अप्रैल 2025 को वे सेवानिवृत होने वाले हैं। 


वही झारखंड हाईकोर्ट के प्रभारी मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह को त्रिपुरा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। करीब 11 साल पहले झारखंड हाईकोर्ट में जज के रूप में उनकी नियुक्ति हुई थी। बता दें कि त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महंती के सेवानिवृत होने के बाद ओडिशा हाईकोर्ट के सीनियर जज जसवंत सिंह को त्रिपुरा हाईकोर्ट के जीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया है।