केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, दशहरा से पहले मिलेगा बोनस

1st Bihar Published by: Updated Thu, 22 Oct 2020 09:18:57 AM IST

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, दशहरा से पहले मिलेगा बोनस

- फ़ोटो

DESK : केंद्रीय कर्मियों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने लाखों कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में देश के 30 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को बोनस दिए जाने पर फैसला हुआ.

दशहरे से पहले यह बोनस कर्मचारियों को मिल जाएगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जवड़ेकर ने कैबिनेट की बैठक के बाद इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि डीबीटी के जरिए सीधे कर्मचारियों के खाते में पैसे भेजे जाएंगे. त्योहार के पहले सभी के खाते में बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा. 

बता दें कि कोरोना संकट की वजह से अर्थव्यवस्था पर संकट के मद्देनजर सरकार का यह फैसला कर्मचारियों को राहत देने वाला कदम है. रेलवे, डाक, रक्षा, ईपीएफओ, ईएसआईसी जैसे कर्मचारी सरकार के इस फैसले से लाभान्वित होंगे.