ब्रेकिंग न्यूज़

MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया खेती के लिए ड्रोन टेक्नॉलजी का डेमो प्रदर्शन, बोले.. कृषि के लिए ड्रोन का इस्तेमाल एक अच्छा मिसाल

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया खेती के लिए ड्रोन टेक्नॉलजी का डेमो प्रदर्शन, बोले..  कृषि के लिए ड्रोन का इस्तेमाल एक अच्छा मिसाल

BEGUSARAI : बेगुसराय में शनिवार को वनद्वार कोठी में केंद्रीय मंत्री और बेगुसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने ड्रोन टेक्नॉलजी का खेती में इस्तेमाल पर एक डेमो प्रदर्शित किया। इसके बाद उन्होंने प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज तकनीक का जमाना है। देश के प्रधानमंत्री ने एक तरफ प्राकृतिक खेती पर जोर दिया वही दूसरी तरफ इनोवेशन पर भी जोर दिया। कृषि में हम ड्रोन का इस्तेमाल फलदार पेड़ों में छिड़काव, नैनो फर्टिलाइजर्स या माइक्रोन्यूट्रिएंट्स में कर सकते हैं। आज हमने मल्टीप्लेक्स कंपनी जो बेंगलुरु का है उस मल्टीप्लेक्स कृषि में जो ड्रोन का उपयोग कर रहा था उन्हें बेगूसराय में पहली बार बिहार के धरती पर उपयोग किया जा रहा है।


इस मौके पर गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि मुझे खुशी है कि 60 से 70  दशक के इर्द-गिर्द हरित क्रांति आया। बिहार में बेगूसराय कृषि के लिए ड्रोन का उपयोग करेगा। ये एक अच्छा मिशाल है। उन्होंने बताया कि हम जीविका दीदी जो सेल्फ हेल्प ग्रुप की बहने हैं उन के माध्यम से ड्रोन का प्रयोग कर उनके खेतों में और गांव के खेतों में सेवा देने का काम किया जाएगा. इसके लिए रविवार को जीविका दीदियों को छोटे ड्रोन पर ट्रेनिंग दिलवाया जाएगा। गिरिराज सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में ये रोजगार का अवसर देगा। उन्होंने कहा कि जो दवा छिड़काव के लिए हम जाते हैं तो हमारी सांस पर और हमारे शरीर पर इसका असर पड़ता है। उससे पैसा भी बचेगा और समय भी बचेगा।


उन्होंने कहा कि इस तकनीक का उपयोग करके यहां से बैठे-बैठे किस प्लॉट में छिड़काव करना है, उसी प्लॉट में दवा का छिड़काव कर खाद बीज दाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि बेगूसराय में आजीविका मिशन के दीदियों द्वारा ड्रोन  को उड़ाने का काम करवाया जाएगा। इसके लिए जीविका दीदी का हाथ उसपर बैठने लगा है। उन्होंने कहा कि गांव के किसान पहले कंप्यूटर नहीं चलाते थे। आज गांव के नौजवान कंप्यूटर पर हाथ चलाने लगे हैं। उसी तरह से मुझे खुशी है कि जीविका की दीदी खेती से जुड़ी हुई है। देश में दो करोड़ महिला खेती कर रही हैं और बेगूसराय में भी लगभग एक लाख से ऊपर महिला कृषि से जुड़ी हुई है।