वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं बजट, यहां देखिये LIVE

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं बजट, यहां देखिये LIVE

DELHI :  केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में वित्‍त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश कर रही हैं. बजट के इतिहास में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ कि इसे कागज पर नहीं छापा गया है, बल्कि इसकी सॉफ्टकॉपी उपलब्‍ध कराई गई. इसबार सदन में टैबलेट के जरिए वित्‍त वर्ष 2021-22 का आम पेश किया जा रहा है. आप यहां लाइव देख सकते हैं.  


केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में वित्‍त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया. कोरोना संकट की वजह से बजट खास है. देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट है. बहुत कठिन परिस्थितियों में ये बजट आ रहा है. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि "महामारी के दौर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पैकेज की घोषणा की गई. कोरोना काल में आरबीआई ने 27 लाख करोड़ के पैकेज का एलान किया. लॉकडाउन न करते तो ज्यादा जानें जाती. सरकार ने किसानों के खाते में पैसा भेजा है. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन बांटा गया. कोरोना काल में 5 मिनी बजट पेश किए गए."




उन्होंने कहा कि  "कोरोना काल में सरकार ने आत्मनिर्भर पैकेज जीडीपी का 13 फीसदी दिया. अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए हमें आत्मनिर्भर भारत पर फोकस करना होगा. कोरोना की 2 वैक्सीन अीाी देश में मौजूदा है. ये दशक का पहला बजट है. यह डिजिटल बजट है. इसमें आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने पर जोर दिया जाएगा."


आकलन है कि वित्त वर्ष 2021 में वित्तीय घाटा जीडीपी का करीब 8 फीसदी रह सकता है. सरकार की कोशिश इसे 6 फीसदी तक रखने की हो सकती है.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से शुक्रवार को पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण 2021 में वित्त वर्ष 2022 में जीडीपी ग्रोथ 11 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया था.



आपको बता दें कि स्‍वतंत्र भारत का पहला बजट 26 नवंबर, 1947 को पेश किया गया था. तब से बजट की प्र‍िंटकॉपी उपलब्‍ध कराई जाती रही है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. कोविड-19 के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला किया कि बजट की सॉफ्टकॉपी उपलब्‍ध कराई जाएगी. आपको बता दें कि पिछली दफा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट के कागजात सूटकेस की जगह बहीखाते के रूप में लेकर सदन में आई थीं.