ARA : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए नेताओं का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक नीतीश सरकार के मंत्री का ही विरोध होता आ रहा था लेकिन अब मोदी कैबिनेट के मिनिस्टर का भी विरोध शुरू हो गया है. ताजा मामला भोजपुर जिले का है. जहां भाजपा सांसद और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का जबरदस्त विरोध देखने को मिला है. उन्हें काला झंडा दिखाकर नाराज लोग मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. आरा के भाजपा सांसद और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. लोगों से भाजपा उम्मीदवारों को वोट देने की अपील कर रहे हैं लेकिन कहीं न कहीं उनके खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है.
भोजपुर जिले के बड़हरा में जब आरके सिंह चुनावी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के साथ जा रहे थे. इस दौरान बड़हरा थाना इलाके के लौहर फरना गांव के पास लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया. हाथों में काला झंडा लेकर भारी संख्या में मौजूद लोगों ने उनका जमकर विरोध किया और "आरके सिंह मुर्दाबाद" के नारे लगाए.
मोदी कैबिनेट के मंत्री आरके सिंह का न सिर्फ विरोध किया गया जबकि उनके काफिले के ऊपर हमला भी किया गया. जब लौहर फरना गांव से उनका काफिला गुजर रहा था तब उनके काफिले में शामिल कई गाड़ियों के शीशे पर हाथ भी मारा.