केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का झारखंड दौरा, युवाओं के बीच बाटेंगे नियुक्ति पत्र

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का झारखंड दौरा,  युवाओं के बीच बाटेंगे नियुक्ति पत्र

RANCHI : झारखंड के युवाओं को आज एक बार फिर से बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। यहां केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं। इसको लेकर उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि, आज देश में की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है और हमारी सरकार इसे दूर करने को लेकर लगातार कार्य कर रही है।


दरअसल, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस इन दिनों झारखंड दौरे पर गए हुए हैं। यहां इनको कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है। इसके साथ ही साथ आज सीसीएल के दरभंगा हाउस परिसर में इनको नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में भी शामिल होना है। जहां यह झारखंड के युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटेंगे।


इसको लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है। खास करके झारखंड जैसे राज्यों में बेरोजगारी की वजह से लोग पलायन करने को मजबूर हैं। इसे लेकर हमारी सरकार काफी गंभीर है। इसी समस्या को देखते हुए वो युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे। इस दौरान झारखंड जैसे राज्यों में बेरोजगारी को कैसे कम किया जाए, जिससे कि पलायन न हो।


आपको बताते चलें कि, केंद्र सरकार द्वारा रोजगार मेला लगाया जाता है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी को सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों को लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।


पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र बांटेंगे और इस मौके पर इन नियुक्त लोगों को संबोधित भी करेंगे। यह रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।