PATNA : क्वारंटाइन पीरियड खत्म करने के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना दौरे पर आ रहे हैं. रविशंकर प्रसाद गुरुवार को पटना के सभी बड़े अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे. पटना साहिब के सांसद होने के नाते रविशंकर प्रसाद सुबह 11 बजे पीएमसीएच पहुंचेंगे और वहां कोरोना के मरीजों के चल रहे इलाज का जायजा लेंगे.
इसके बाद रविशंकर प्रसाद एनएमसीएच जाएंगे और वहां भी कोविड-19 शिक्षण करेंगे. दोपहर 12 बजे रविशंकर प्रसाद पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉन्पलेक्स स्थित आइसोलेशन वार्ड जाएंगे और वहां के इंतजामों का जायजा लेंगे. रविशंकर प्रसाद हफ्ते भर पहले ही पटना आने वाले थे लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संक्रमित पाए जाने के बाद वह को क्वारंटाइन में चले गए थे.
रविशंकर प्रसाद ने क्वारंटाइन की अवधि पूरी की और अब वह पटना दौरे पर आ रहे हैं. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए मोदी सरकार ने जिन मंत्रियों को अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी है. उसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और रामविलास पासवान को बिहार का जिम्मा दिया गया है. रविशंकर प्रसाद पहली बार कोरोना काल में पटना पहुंच रहे हैं.