DELHI : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अनोखी कैबिनेट तैयार हो गयी है। दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में धर्मनिरपेक्षता की अनूठी मिसाल तो देखने को मिली ही साथ ही साथ आजादी के शहीदों की बरबस याद आ गयी। कैबिनेट में ईश्वर-अल्लाह, बुद्ध और आजादी के शहीदों के नाम पर पद और गोपनीयता की शपथ ली गयी। सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान केजरीवाल कैबिनेट के गोपाल राय ने खींचा।
बाबरपुर से विधायक और पिछली सरकार में श्रम, रोजगार, विकास और सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री गोपाल राय ने 'आजादी के शहीदों के नाम' पर पद और गोपनीयता की शपथ ली। उन्होनें शपथ लेते हुए कहा कि मैं गोपाल राय आजादी के शहीदों की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्ष्क्षुण रखूंगा। मैं मंत्री के तौर पर अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंतरमन से निर्वहन करूंगा। मैं भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष की भावना के बिना, सभी प्रकार के लोगों के लिए संविधान और विधि के अनुसार न्याय करूंगा।
अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, कैलाश गहलोत, सतेंद्र जैन, गोपाल राय, राजेन्द्र पाल गौतम, इमरान हुसैन ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।पिछली सरकार में खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने 'अल्लाह' के नाम पर शपथ ली। वहीं, पिछली सरकार में जल और पर्यटन मंत्री रहे राजेन्द्र पाल गौतम ने 'तथागत बुद्ध' के नाम पर शपथ ली। इसके अलावे सीएम समेत बाकी मंत्रियों ने भगवान के नाम पर शपथ ली।