कोरोना मरीज की इलाज के दौरान स्वास्थ्य कर्मी की मौत होने पर मिलेगा परिवार को 1 करोड़ रुपए, सरकार ने की बड़ी घोषणा

कोरोना मरीज की इलाज के दौरान स्वास्थ्य कर्मी की मौत होने पर मिलेगा परिवार को 1 करोड़ रुपए, सरकार ने की बड़ी घोषणा

DELHI: कोरोना मरीजों की इलाज करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर कोरोना मरीज के इलाज के दौरान अगर किसी भी स्वास्थ्यकर्मी की मौत होती है तो उसको दिल्ली सरकार 1 करोड़ रुपए उसके परिजनों को देगी. 

प्राइवेट हॉस्पिल वाले को भी मिलेगा मुआवजा

सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये सम्मान राशि प्राइवेट और सरकारी सभी के लिए है. डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए PPE यानी कि Personal protective equipment की जरूरत है. दिल्ली सरकार सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए इसकी व्यवस्था करने में लगी हुई है. कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर आज सैनिकों की तरह देश की सेवा कर रहे हैं. तो उनके प्रति भी सरकार का फर्ज बनता है.

कोरोना कंट्रोल में

सीएम केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल दिल्ली में कोरोना कंट्रोल में हैं. जो आकड़े आ रहे हैं वह यही बता रहे हैं. मृतकों की संख्या भी नहीं बढ़ी है. दिल्ली में लॉकडाउन का असर दिख रहा है. दिल्ली के लोग ऐसे ही सहयोग करते रहेंगे तो कोरोना का संक्रमण कम होगा.