केदारनाथ यात्रा पर पीएम मोदी, 400 करोड़ की योजनाओं से करेंगे कायाकल्प

केदारनाथ यात्रा पर पीएम मोदी, 400 करोड़ की योजनाओं से करेंगे कायाकल्प

DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी आज पांचवीं बार केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। उनकी यात्रा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी आज केदारनाथ से 400 करोड़ रूपए से ज्यादा की योजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान कई योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा तो कई नई योजनाओं की आधारशिला भी रखी जाएगी। पीएम मोदी आज सुबह-सवेरे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम का स्वागत किया। इसके बाद पीएम केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। केदारनाथ पहुंचने पर वह पूजा-अर्चना करेंगे और उसके बाद आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे। 


प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए केदारनाथ धाम में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। केदारनाथ धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। आपको बता दें कि आदि शंकराचार्य में यहीं पर समाधि ली थी प्रधानमंत्री इस स्थल पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करने वाले हैं। 


केदारनाथ धाम में सरकार की तरफ से केदारपुरी की स्थापना की गई है। प्रधानमंत्री इस नई केदारपुरी का उद्घाटन भी करने वाले हैं। साल 2013 में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में एक बार फिर से निर्माण में कार्य की शुरुआत करने की इच्छा जताई थी लेकिन तब कई कारणों से इसकी शुरुआत नहीं हो सकी थी। अब प्रधानमंत्री कई योजनाओं का शुभारंभ करने वाले हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ऐसे वक्त में केदारधाम पहुंचे हैं जब 6 नवंबर को केदारनाथ के कपाट बंद होने वाले हैं।