केदारनाथ धाम में मौसम ने ली करवट, भारी बर्फबारी के कारण फंसे CM योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत

केदारनाथ धाम में मौसम ने ली करवट, भारी बर्फबारी के कारण फंसे CM योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत

DESK : ठंड की शुरुआत होते ही इसका असर केदारनाथ धाम में देखने को मिला है. कपाट बंद होने से पहले ही वहां जोरदार बर्फबारी होनी शुरू हो गई है. बाबा केदारनाथ के अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की अच्छी संख्या में भीड़ उमड़ी हुई है. इसी बीच बर्फबारी ने तीर्थ यात्रा को और ज्यादा रोमांचक बना दिया है. सभी तीर्थ यात्री बर्फ़बारी के कारण केदार्नाग्री में ही फंसे हुए हैं. उन्हीं तीर्थ यात्रियों में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी फंस गए हैं. 


बता दें कि दोनों मुख्यमंत्रियों को कपाट बंद होते ही 8:30 पर बद्रीनाथ के लिए उड़ना था. इस बर्फबारी में हेलीकॉप्टर का उड़ना संभव नहीं है. इसलिए मौसम सही होने का इंतजार किया जा रहा है. गौरतलब है कि केदारनाथ धाम यात्रा शुरू करने से पहले योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर अपने यात्रा की जानकारी दी थी.  योगी ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के लोगों की कुशलक्षेम और पूरे देश में शांति का वातावरण बना रहे, इसका निवेदन करने के लिए बाबा केदार के द्वार पर आए हैं.


जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ धाम में रविवार देर रात से ही बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की वजह से देखते ही देखते पूरा केदारनाथ बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. वहीं बर्फबारी से धाम में ठंड बढ़ गई है. इधर, गांगोत्री धाम में भी भारी बर्फ बारी हुई. यहां धाम के कपाट बंद होते ही अचानक मौसम बदला और बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे समूची गंगा घाटी बर्फ से सफेद हो गयी.