नीतीश सरकार के बचाव में उतरे त्यागी ने पूछा, जिन राज्यों में पहले जमजमाव हुआ वहाँ के सीएम इस्तीफा देंगे?

नीतीश सरकार के बचाव में उतरे त्यागी ने पूछा, जिन राज्यों में पहले जमजमाव हुआ वहाँ के सीएम इस्तीफा देंगे?

DELHI : पटना में जलजमाव के कारण फजीहत झेल रही नीतीश सरकार के बचाव में पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी उतर गए हैं। त्यागी ने कहा है कि जलजमाव जैसी समस्या प्राकृतिक आपदा की देन है और इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। त्यागी ने कहा है कि नीतीश सरकार लगातार पटना के लोगों को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए क्या कर रही है लेकिन आपदा पर सियासत दुर्भाग्यपूर्ण है।

बिहार सरकार के बचाव में उतरे जेडीयू नेता ने तर्क दिया है कि पटना से पहले जिन राज्यों ने जलजमाव झेला है, क्या वहां के मुख्यमंत्रियों को इस्तीफा कर देना चाहिए? त्यागी ने सीएम नीतीश के इस्तीफे की मांग को बेमानी बताते हुए कहा है कि सरकार आपदा में अच्छे तरीके से काम कर रही है। 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मंगलवार को पटना के जलजमाव वाले इलाकों का जायजा लेने के बाद कहा था कि देश और दुनिया में जलजमाव की वजह से कितने शहर डूबे हैं यह सबको पता है।