DESK: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार की तस्वीर साफ होने के बाद अब राजस्थान की बारी है। राजस्थान में सीएम की कमान किसे मिलेगी, इसका फैसला आज होने वाली विधायक दल की बैठक में होगा। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सीएम की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही हैं हालांकि इस रेस में उनके अलावा कई और नाम भी शामिल हैं। विधायक दल की बैठक के बाद राजस्थान के नए सीएम के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
दरअसल, राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने के लिए आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है। राजस्थान के तीनों पर्यवेक्षक सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे और पार्टी के विधायकों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सीएम के नाम पर चर्चा होगी और फिर पार्टी की तरफ से नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की सबसे बड़ी दावेदार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे हैं।
वसुंधरा राजे के अलावा गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव, अर्जुन मेघवाल, सीपी जोशी, बाबा बालक नाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा, ओम बिरला और ओम माथुर भी मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल हैं। पार्टी वसुंधरा को मौका देती है या सीएम की रेस में शामिल किसी दूसरे नाम पर सहमति बनेगी, या फिर यहां भी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह नया चेहरा सामने आएगा? विधायक दल की बैठक के बाद सब साफ हो जाएगा।
बता दें कि वसुंधरा राजे ने शक्ति प्रदर्शन कर पार्टी की चिंता बढ़ा दी हैं। सीएम के ऐलान में हो रही देरी और लगातार बढ़ते दावेदारों के बीच पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने राजस्थान के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं और उन्हें विधायकों संग बैठक कर एक नाम पर सहमति बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। पर्यवेक्षकों में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े शामिल हैं।