कटरीना ने इंस्टाग्राम पर डाली तस्वीर, फैंस बोले - स्वीट टोमेटो आजकल छुट्टियां मना रही हैं

1st Bihar Published by: 7 Updated Sat, 03 Aug 2019 08:14:03 PM IST

कटरीना ने इंस्टाग्राम पर डाली तस्वीर, फैंस बोले - स्वीट टोमेटो आजकल छुट्टियां मना रही हैं

- फ़ोटो

DESK : बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ की आदाओं का कोई जवाब नहीं है. अपने फैंस के दिलों में छाई रहने वाली कटरीना की एक फोटो हो या वीडिओ सोशल मीडिया पर तहलका मचाने के लिए काफी है. कटरीना इनदिनों अपनी एक खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. गहलोत पुरषोत्तम नाम के यूजर ने उन्हें 'स्वीट टोमेटो' लिखा है. https://www.instagram.com/p/B0nkeYEBAi3/ कटरीना ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर की है. कटरीना इस तस्वीर में नीले रंग की स्विमसूट में दिख रही हैं, जो की बेहद खूबसूरत लग रहा है. कटरीना ने इंस्टा पर ये फोटो डालते हुए कैप्शन में लिखा है कि ""लास्ट वन, नाउ बैक टू वर्क"" https://www.instagram.com/p/Bz0rnI7BxYh/ इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर में कटरीना अपने काम को लेकर काफी पॉजिटिव दिख रही है. उनकी यह तस्वीर फैंस के बीच काफी शेयर की जा रही है. फेसबुक और ट्विटर पर भी इनदिनों काफी वायरल किया जा रहा है. इतनी अच्छी रेस्पॉन्स पाकर कैट भी काफी उत्साहित हैं. बहरहाल, कैट आज कल छुट्टियां मना रही हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि वह सिनेमा घरों में अपने फैंस के बीच कब आ रही हैं.