MUZAFFARPUR: एक बार फिर फर्स्ट बिहार की खबर का असर हुआ है. कटरा थाने में विवाद सुलझाने के नाम पर पैसा वसूलने वाले दारोगा और हवलदार को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. दोनों का पैसा लेने का वीडियो वायरल होने के बाद जांच का आदेश दिया था.
सबसे पहले फर्स्ट बिहार में चलाई थी खबर: दारोगा और जमादार का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, विवाद सुलझाने के नाम पर वसूल रहे पैसा
थाने में वसूल रहे थे पैसा
कटरा थाना परिसर में ही दारोगा नंद लाल तिवारी के आवास पर वर्दी में जमादार मनोज सिंह पहसौल के जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए खुलेआम रिश्वत लेते दिख रहें थे तो दरोगा नंद लाल तिवारी सादे कपड़े में टेबल कुर्सी लगा दरवार सजा खुलेआम रिश्वत ले रहे थे. दोनों पुलिस पदाधिकारी अलग अलग मामले सुलझाने के नाम पर रिश्वत लेते रहे थे.
दोनों अलग-अलग केस के वसूल रहे पैसा
एक मामल कटरा थाना के पहसौल और दूसरा दरगाह चौक का है जहां पारिवारिक विवाद व जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए खुलेआम रिश्वत लिया जा रहा है. जिसे रिश्वत देने वाले के ही नजदीकी लोगों ने कैमरा में कैद कर लिया. वहीं कुछ का कहना है कि पुलिस के ही बिचौलिये जो थाना में पुलिस व फरियादी के बीच रिश्वत लेने और देने का काम करते हैं उसी ने वीडियो पुलिस पदाधिकारी को ब्लैकमेल करने के लिए बना ली और बीती रात वायरल कर दिया. एसएसपी जयकांत ने पूरे मामले की जांच की बात कही है.