पुलिस की गोली से नहीं हुई मौत.. उपद्रवियों ने की फायरिंग! गोलीकांड को लेकर कटिहार SP का दावा

पुलिस की गोली से नहीं हुई मौत.. उपद्रवियों ने की फायरिंग! गोलीकांड को लेकर कटिहार SP का दावा

KATIHAR: कटिहार में बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों के ऊपर हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत मामले में पुलिस ने बड़ा दावा किया है। कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए कहा है कि फायरिंग में जिन दो लोगों की मौत हुई थी, वह पुलिस की गोली लगने से नहीं हुई बल्कि भीड़ में मौजूद उपद्रवियों ने ही फायरिंग की थी, जिसमें तीन लोगों को गोली लगी थी।


कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए कहा है कि खुर्शीद और सोनू की मौत पुलिस की गोली से नहीं हुई है बल्कि उपद्रवियों में मौजूद अज्ञात लोगों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। एसपी ने कहा कि हादसे की जगह वाले CCTV कैमरे को खंगालने के बाद नए तथ्य सामने आए हैं। 


उन्होंने कहा है कि मृतक की बॉडी जहां मिली और पुलिसकर्मी जहां थे वहां से यह नामुमकिन नहीं है कि पुलिस की गोली लगने से दोनों की मौत हुई है। एसपी ने कहा कि सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़का पिस्तौल लेकर आता है और दोनों मृतकों को गोली मारकर भाग जाता है।