कटिहार में दहेज के लिए महिला की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 29 Jul 2019 08:59:32 AM IST

कटिहार में दहेज के लिए महिला की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

- फ़ोटो

KATIHAR: ख़बर कटिहार से है, जहां एक महिला की हत्या कर दी गई है. आरोप है कि पति ने ही दहेज के लिए विवाहिता का मर्डर कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के बैगन मोहल्ले की है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि साल 2010 में वैशाली की रहने वाली सिंधु की शादी अनिल से हुई थी. शादी में दहेज के नाम पर 5 लाख रुपये देने के बाद भी पति दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करता था. परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए ही विवाहिता के पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद पति घटना को सुसाइड की शक्ल दे रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. कटिहार से श्याम की रिपोर्ट