KATIHAR: कटिहार से बड़ी खबर आ रही है जहां अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कोढ़ा थाना के बाबनगंज गांव में छापेमारी करने पहुंची थी जहां अपराधियों ने हमला कर दिया. हमले में तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए हैं.
कोढ़ा थाना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर दल बल के साथ बाबनगंज गांव पहुंची थी. पुलिस को आता देख अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. खबर है कि हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल है. सभी घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है.